मेरे इस ब्लॉग को आप मेरे कविता संग्रह के रूप में देखिये | मैं चाहता हूँ कि यदि कोई मेरी कविताएँ पढना चाहे तो उसे मेरी अधिकतर कविताएँ एक ही स्थान पर पढने को मिल जाएँ | आज के दौर में जब कि जल्दी-जल्दी कविता संग्रह का प्रकाशन संभव नहीं है, एक ऐसे प्रयास के ज़रिये अपने पाठकों तक पहुँचने की ये मेरी विनम्र कोशिश है | आप कविताओं के सदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया से मुझे अवश्य अवगत कराएँगे | मुझे प्रतीक्षा रहेगी | कविताओं के साथ प्रयुक्त सभी पेंटिंग्स अजामिल की हैं |

Wednesday 26 November 2014

काली स्लेट



















समय एक खाली स्लेट की तरह था।
और वर्तमान के अय्याश
रंग भोगते कुछ भोथरे लोग
अपनी गलीज आकांक्षा के फ्रेम में उसे कस रहे थे
तभी तपती दोपहर के सनसनाते एकांत में
मैंने उस पर एक शब्द लिखा-  भूख


उस क्षण आसपास चुभती शक्लें
मुखौटों के पीछे आँखें चलाने लगी
वे अपने जमे पैरों पर आतंकित हो गये
स्थिति संतुलन के लिए
मैं कोई रोचक झूठ तलाशने लगा
तभी, बिलकुल तभी
कुछ समझदार लोग मेरे नाबालिग बेटे को
मर्दानी कमजोरी का भेद समझाने लगे थे


मैं समझता था मैं समझ गया हूँ -
दूर डूब गये कल और एक भ्रूण आज के बीच
इतिहास ने जो कुछ हमें दिया है
वह संवेदना के स्तर पर दिमाग पर
फौजी बूटों का दबाव झेलता रहा है


अब तुम आईने के सामने
इस तरह बागी दिखते हो कि वक्त तुमसे पूछे -
तुम्हारी प्राथमिक आवश्यकता
तो  तुम कहोगे-एक बदजात औरत और
मुझमें से मेरा मैंनिचोड़ देने के लिए कोई पुरानी शराब,


मैं जानता हूँ मेरा बेटा
काल की छाती पर लिखा भूखशब्द नहीं काटेगा,
शिकारी कुत्तों के दस्ते में शामिल होकर
वह बारूद के खतरनाक खेल करेगा
कभी न कभी भूख को नई परिभाषा देगा


भूख: शरीर में होने वाली ऐसी उत्तेजनात्मक कार्रवाई है
जो आदमी को दुश्मन के खिलाफ खड़ा करती है
मुझे नहीं भूलना चाहिए कि कल इन सुगबुगाते लोगों के बीच
होगी ताज़ी हवा

No comments:

Post a Comment