मेरे इस ब्लॉग को आप मेरे कविता संग्रह के रूप में देखिये | मैं चाहता हूँ कि यदि कोई मेरी कविताएँ पढना चाहे तो उसे मेरी अधिकतर कविताएँ एक ही स्थान पर पढने को मिल जाएँ | आज के दौर में जब कि जल्दी-जल्दी कविता संग्रह का प्रकाशन संभव नहीं है, एक ऐसे प्रयास के ज़रिये अपने पाठकों तक पहुँचने की ये मेरी विनम्र कोशिश है | आप कविताओं के सदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया से मुझे अवश्य अवगत कराएँगे | मुझे प्रतीक्षा रहेगी | कविताओं के साथ प्रयुक्त सभी पेंटिंग्स अजामिल की हैं |

Sunday 22 March 2015

गनेसी कथा


























चारों ओर से कोहरे में फंसा हुआ
गर्दन तक दलदल में धंसा हुआ
इतिहास के गाढ़े धुँधलके में खो गया है गनेसी
हर नयी व्यवस्था के नाम
मतपत्रों का पर्याय हो गया है गनेसी

गनेसी आन्दोलन है-शब्द है
लुटने-खसोटने को हरिजन की बेटी-सा
गनेसी उपलब्ध है
गनेसी नारा है-झंडा है।
उर्वरा मुर्गी है - सोने का अंडा है
महलों की नींव के लिए गनेसी मिट्टी है, गारा है
रोआं-रोआं कर्ज में डूबा,
 उफ ! गनेसी कितना बेचारा है

थकी जिंदगी का दर्द पीता
काली किताब का मार्मिक अध्याय हो गया है गनेसी

वक्त की मार से झुका हुआ
हरी घाटी में पानी-सा रुका हुआ
बदबू करता है, सड़ता है गनेसी
आँखों में किरकिरी-सा गड़ता है गनेसी
रोशनी में अंधेर हो गया है गनेसी

सूरज-सा निकलेगा गनेसी
लावा-सा एक दिन पिघलेगा गनेसी
अंदर-ही-अंदर सुलगता-बुदबुदाता
बारूद का ढ़ेर हो गया है गनेसी

No comments:

Post a Comment