मेरे इस ब्लॉग को आप मेरे कविता संग्रह के रूप में देखिये | मैं चाहता हूँ कि यदि कोई मेरी कविताएँ पढना चाहे तो उसे मेरी अधिकतर कविताएँ एक ही स्थान पर पढने को मिल जाएँ | आज के दौर में जब कि जल्दी-जल्दी कविता संग्रह का प्रकाशन संभव नहीं है, एक ऐसे प्रयास के ज़रिये अपने पाठकों तक पहुँचने की ये मेरी विनम्र कोशिश है | आप कविताओं के सदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया से मुझे अवश्य अवगत कराएँगे | मुझे प्रतीक्षा रहेगी | कविताओं के साथ प्रयुक्त सभी पेंटिंग्स अजामिल की हैं |

Friday 3 October 2014

चीता
















आज जबकि सारा का सारा जंगल आग में है
और खिड़की में मौसम खतरनाक हादसों के बीच
शहर उजड़ जाने की फ़िक्र में
परेशान मत ही भाई लोगों,
वे अभी टोपी और झंडों के रंगों को लेकर
सशंकित है
एक बेहतर इस्तेमाल कविता का
वक्त रहते महज़ इतना है कि बारूद के ढेर को
आदमी के सही एहसास में तब्दील किया जाए...
वे जो बेहद टूट गए हैं
गवाही में बार-बार पुकारे जानेवाले कैदी की तरह
ज़रूरी मानकर पांच साला खुराक पर
जिंदा रखे जा रहे हैं
इसके पहले कि उनके दिमागों को
पुलिस के बूट तले रौंद कर
नए आयतन में ढाली जाए काली व्यवस्था
हम कायम करें एक समझ कि तना हुआ आकाश
हमारी सुरक्षा के लिए नहीं
खूंखार पंजों के दबोच में है
बेमकसद भीड़ के पास कहीं कुछ भी नहीं
सारा कुछ अहसास के खोते जाने का दबाव है...
पेड़ों की तरह चुप मत रहो
मत चिल्लाओ नारों की तरह
उनके निशानों से बचो
वे तुम्हे खरीदने के लिए रच डालेंगे
कोई भी नाटक
और मंच पर तुम बहुमत में उठे निरर्थक समर्थन संकेत
ही रह जाओगे
अब तोड़ने ही होंगे ये संस्कार
तुम्हे बनना ही होगा आम आदमी का एहसास..
किस कद्र यहाँ जादूगरी चल रही है
और तुम अपने ही घर में खो रहे हो अपनी पहचान
कभी भी वक्त की संगीन
तुम्हारे चूतड़ों में घुसेड़ी जा सकती है
चिल्लाने से पहले तुम्हारे मुंह में ठूसी जा सकती है भूख
तुम्हारी स्कूल जाने वाली बच्ची का कौन जाने कब
वे तुम्हारी बीवी की तरह कर डालेंगे इस्तेमाल
तुम्हारे भाई को बना देंगे खुफिया जासूस
ये देश अब जादूगरों के हाथ में है
बदलो... सही एहसास में बदलो मेरे भाई
तुम धीरे-धीरे ज़हर पीने की प्रक्रिया में हो
इस दमघोटूं अँधेरे में जबकि बाहर
तूफ़ान के आसार हैं
अपनी आवाज़ को पहचानो
और शिकार पर जाने से पहले
अपने घरों को बदल दो कारतूस के कारखाने में
वे दिनों- दिन हो रहे हैं देशद्रोही
उनकी मुखालफत के लिए तुम्हे बनना ही होगा
बेहद चालाक चीता |

No comments:

Post a Comment